________________
प्रमाण नय निक्षेप अधिकार प्रश्न-पदार्थ को जानने के कितने उपाय हैं ?
उचर-चार उपाय हैं-(१) लक्षण (२) प्रमाण (३) नय (8) निक्षेप।
प्रश्न- लक्षण किसे कहते हैं ?
उत्तर-पदार्थ को जानने वाले हेतु को लक्षण कहते हैं जैसे जीव का लक्षण चेतना।
प्रश्न-लक्षण के कितने भेद हैं ? । उत्तर-लक्षण के दो मेद हैं (१) तादात्म्य लक्षण (२) संयोग लक्षण।
प्रश्न-तादात्म्य लक्षण किसे कहते हैं ? । उत्तर-पदार्थ से लक्षण अलग न हो उसे तादात्म्य लक्षण कहते हैं जैसे जीव का लक्षण चेतना, पुद्गल का लक्षण रूप, रस, गंध स्पर्श।
प्रश्न-संयोग लक्षण किसे कहते हैं ?
उत्तर-वस्तु के स्वरूप में मिले न हो परन्तु मात्र संयोग रूप हो उसे संयोग लक्षण कहते हैं, जैसे जीव का लक्षण मनुष्य देव आदि।