________________
जैनतत्त्वमीमांसा की मीमांसा
( ले० बशीधर व्याकरणाचार्य बीना )
(१) विषय-प्रवेश
१ - श्री प० फूलचन्द्र जी सिद्धान्तशास्त्री वाराणसी ने 'जैनतत्त्वमीमासा' नाम से एक पुस्तक स्वयं लिखकर और स्वय संपादित कर अशोक प्रकाशन मंदिर २३८ भदैनी वाराणसी से प्रकाशित कराई है । प० जी की गणना समाज के उच्चकोटि के विद्वानो मे की जाती है । इनका जीवन साहित्य सेवा मे ही व्यतीत हुआ है और हो रहा है । साहित्य सेवा मे इनकी लगन और श्रम वेजोड माने जा सकते है । अत इसमे सदेह नही, कि 'जैनतत्त्वमीमासा' इनके अटूट परिश्रम का परिणाम है
इस पुस्तक के विषय-प्रवेश, वस्तु-स्वभाव मीमांसा, निमित्त की स्वीकृति, उपादाननिमित्तमीमासा, कर्तुं कर्ममीमासा, पकारकमीमासा, क्रमनियमितपर्यायमीमासा, सम्यग्नियतिस्वरूपमीमासा, निश्चयव्यवहारमीमासा, अनेकान्तस्याद्वादमीमासा, केवलज्ञानमीमासा और उपादाननिमित्त सवाद - ये वारह अधिकार है । इन अधिकारो मे जिन विषयो की मीमासा