________________
"मै वहाँ गया था.
'धीमे से बोली.........मैं जानती थी, तुम जाओगे।'
'अस्पताल में भी गया था। तुमने मुझे नहीं लिखा।'
'क्या लिखती ?'
'अच्छा, मुन्नी कहाँ है?'
'मर गई।
'मर गई !...............कब मर गई ?'
'दस की होकर मर गई । रोग से मरी, कुछ भूख से मरी ?'
'..................मिशन वाले उसे माँगते थे। दे क्यों नहीं दिया ?'
यहाँ कैसे आयी ?'
'...............लटकते-भटकते ही आयी। 76
'अनन्तर' का एक सूचनात्मक संवाद इस प्रकार है – मैंने पूछा... ..... आपको कोई अपरा का पत्र मिला है? गुरू ने कहा......... चेक उसने मेरे पास ही भेजे थे। उसके साथ के पत्र के अलावा तो और कोई नहीं मिला।
"आपके पास अब उसका कितना रूपया है - बैंक में जमा के
अलावा ?
'होगा तीन-एक हजार। क्यों?' 'अहमदाबाद से अपने साथ वह कुछ पैसा ले गयी थी?' "नहीं उल्टे दे गयी थी।"
76 जैनेन्द्र कुमार - त्याग पत्र, पृष्ठ-84-85 77. जैनेन्द्र कुमार - अनन्तर, पृष्ठ - 141
[185]