________________
मुक्त प्रयोग
"इसीसे विधि की जरूरत नही रहती है ।" "मुझे कुछ हो गया तो ?"
"विवाह के बाद होता है, तब सबको खुशी होती है । विवाह के बिना और पहले हो, तो खुशी की बात क्यो नही है ? सच कहो, कुछ है
ܙܙܕ
""
५३
"नही, नही, अभी नही । लेकिन
"लेकिन की फिक्र क्यो करती हो ? तुम ने तो मुझे डरा दिया । " "तुम डरते भी हो ?"
"डरूंगा नही ? तुमसे नही डरूंगा ? भगवान के डर से इसीसे बच पाता हू कि तुम लोग भी हो । ( सिगरेट देते हुए) लो, पिओोगी ?"
ܐܐ ܕ
"ना, नही ।
अच्छा लाग्नो । "
दोनो सिगरेट पीते है, और कुछ देर कोई नही बोलता | प्रकट है कि स्त्री को सिगरेट का अभ्यास बहुत कम है 1] एक करा लेती है कि फिर देर तक सिगरेट उगलियो के बीच मे ही टिकी रह जाती है, दुबारा जल्दी नही उठती । शेइलेन 'चेन स्मोकर' है । वह जाने कहा देख रहा है । आगता ने अपनी ओर आते हुए धुए को हाथ से हटाया और शेरोन की निगाह अपनी तरफ खीच कर कहा - " मैने एक बात पूछी थी, तुम ने बताई नही ।"
शेलेन ने जरा उसे देखा और मुसकरा कर फिर निगाह उसी तरह छत की ओर उठा ली, वोला नही ।
युवती ने साग्रह कहा, "वतायोगे नही
शेइलेन ने सिगरेट का अतिम भरपूर कश खीचा और उस के सिरे को ऐश-ट्रे मे कस कर रगड दिया। कहा, हम तुम क्या " सशरीर एक दूसरे के लिए काफी नहीं हैं ? अतरात्मा मे भी उतरने की जरूरत रह जाती है।
"अगर तुम कही भी और प्रेम करते हो तो मैं कुछ नही कहूगी।
?"