________________
मुक्ति ?
१७७
लिया। पतिने झिटक दिया ।
वह और निकट ग्रा गई। बोली, "मुनते हो, में भारी बहुत हो गई है । तुम्हें तकलीफ न हो।"
"वको मत ।" "देखो, कह रही हू । फिर जो बुरा मानो।" "क्या हुआ है तुम्हे । शर्म करो जरा।"
"तो लो।" __ मनोरमा वैठे हुए पति की जानु पर धब्ब से आ बैठी और चिबुक मे हाथ देकर पति के चेहरे को ऊपर उठाया और चूम लिया ।
पति ने कहना चाहा कि कुछ तो शऊर सीखो। पर उसका समय न था और मालूम हुआ कि अव उसके लिए कही कुछ नहीं रह गया है। न कविता, न सभ्यता, न मुक्तता ।
स्वय जो मिट गया है तो क्या इसी मे सब मिल गया है। जुलाई '६५