________________
१५२
जैनेन्द्र की कहानियाँ [तृतीय भाग ]
" राजपुत्र ! कैसे राजपुत्र ?”
"अभी हमारे आगे-आगे उनकी सवारी आ रही थी, राज
कन्या ! सचमुच अब वह कहाँ गये ?"
राजकन्या ने मुस्कराकर कहा, "कौन राजपुत्र जी ? एक तो आये थे, उनको मैंने कैद में डाल लिया है। अब वह उपद्रव नहीं करेंगे । हमारे द्वीप में उनका क्या काम, क्यों सखियो ?"
इसके बाद राजकन्या उठकर अपनी किन्नरी सखियों के साथ एक-एक से गले मिली । अनन्तर वह हर प्रकार की क्रीड़ा में मग्न भाव से भाग लेने लगी, और फिर अवसाद उसके पास नहीं आया ।