________________
किसका रुपया
फायदा है ? तुम मर्द होकर समझते हो कि दफ्तर के सिवा तुम्हें दूसरा काम ही नहीं है । और इधर यहाँ तुम्हार लाड़ला जो बिगड़ रहा है, उसकी खबर नहीं लेते। सिर तो मेरे सब बीतती है । नहींनहीं मुझे कल की गाड़ी से बाप के घर भेज दो। काँटा कटेगा
और तुम सब खुश होगे । इत्यादि। __ रमेश के पिता ने कहा कि वह तो खैर देखा जायगा। पर यह रुपया कैसा बाहर पड़ा था, लो ।
मालूम हुआ कि रमेश की माँ को उस रुपये में कोई आग नहीं देनी है, फेंक दो उसे भाड़ में । ___ अब तो रमेश के पिता का माथा ठनका । पर उन्होंने धीरज से काम लिया । रमेश की माँ को मनाया, उठाया। इस आश्वासन पर वह मन गई और उठ गई कि रमेश को सुधारना होगा। पर सब के बाद रुपये का हाल मालूम किया तो रमेश के पिता सिर पकड़ कर सुन्न रह गये । कुछ देर में सुध हुई तो तेज चाल से उस घास के मैदान में पहुँचे कि ओ परमात्मा वह लड़की मिल जाय । पर वहाँ कहीं लड़की न थी। वह कहते हुए डोलते फिरे कि 'बीबी, यह रहा तुम्हारा रुपया !' पर लड़की वहाँ कहाँ थी कि सुने । रुपया हाथ में लिये हसरत से वह सोचते रह गये कि अब वह उन्हें और कहाँ मिलेगी ?