________________
~ ६६ - सिद्धान्त प्रचलित था। मानव मात्र में परस्पर विवाह सम्बन्ध
और भोजन व्यवहार प्रचलित वापरन्तु यह कथन ऐतिहासिकता के सर्वथा विरुख है।
ईसा के अनुमान ३०० वर्ष पूर्व, पश्चिम एशिया के प्रीक देश के सम्राट सेल्युकस के राजदूत मेगास्थिनीज भारत आये थे
और उन्होंने भारत के आचार विचार का चित्रण अपनी पुस्तक में लिखा है। यह पुस्तक तो काल दोष से उपलब्ध नहीं होती परन्तु उस पुस्तक के अनेकों उद्धारण ट्रैवो, डियोडोरस आदि लेखकों द्वारा लिखित प्रथों में मिलते हैं जिन से भारत की २३०० वर्ष की पूर्व की स्थिति का पता तो सहज में ही चल जाता
मेगास्थिनिस का कहना है कि;
“No one is allowed to marry out of his own ceste or to exercise any calling or art except his own: for iostarice a Soldier can not become a husbandman or an artisan a philosopher.
(P.41)
“No one is allowed to marry out of his own caste, or to exchange one profession or trade for another, or to follow more than one business. An exception is mode in favour of the Philosopher who for his virtue is allowed this privilege."
(Md Grindle Magasthenés, P. P. 85 88.)