________________
स्याद्वाद-मीमांसा
५१७
अवक्तव्य है । चौथा उत्तर वस्तुके पूर्ण रूपको युगपत् न कह सकनेकी दृष्टिसे है । पर वही जगत शाश्वत कहा जाता है द्रव्यदृष्टिसे और अशाश्वत कहा जाता है पर्यायदृष्टिसे । इस तरह मूलतः चौथा, पहला और दूसरा ये तीन प्रश्न मौलिक है । तीसरा उभयरूपताका प्रश्न तो प्रथम और द्वितीयका संयोगरूप है । अब आप विचारें कि जब संजयने लोकके शाश्वत और अशाश्वत आदिके बारेमे स्पष्ट कहा है कि 'यदि मैं जानता होऊँ, तो बताऊँ' और बुद्धने कह दिया कि 'इनके चक्कर में न पड़ो, इनका जानना उपयोगी नही है, ये अव्याकृत है' तब महावीरने उन प्रश्नोंका वस्तुस्थिति के अनुसार यथार्थ उत्तर दिया और शिष्योंकी जिज्ञासाका समाधान कर उनको बौद्धिक दोनतासे त्राण दिया । इन प्रश्नोंका स्वरूप इस प्रकार है
प्रश्न
संजय
१. क्या लोक मैं जानता
होऊँ, तो
बताऊँ ?
शाश्वत
है ?
२. क्या लोक
अशाश्वत
है ?
( अनिश्चय,
अज्ञान )
11
बुद्ध
इनका जानना
अनुपयोगी है, ( अव्याकरणीय,
अकथनीय )
11
महावीर
हाँ, लोक द्रव्यदृष्टिसेशाश्वत है । इसके
किसी भी सत्का सर्वथा नाश नहीं हो
सकता, न किसी
असत्से नये सत्का उत्पाद ही संभव है ।
हाँ, लोक अपने प्रतिक्षणभावी परिणमनोंकी दृष्टिसे अशाश्वत
है । कोई भी पर्याय दो
क्षण ठहरनेवाली नहीं
हे ।