________________
तप-सूत्र
. तवं चरे।
उ०, १८, १५ टीका-तपस्या का, त्याग का, निर्लेपता का और अकिंचनता का आचरण करो । बारह प्रकार की निर्जरा को जीवन में स्थान दो।
तवसा धुणइ पुराण पावगं। .
द., ९, ४, च० उ० टीका-पूर्व काल मे,-पूर्व जन्मो में किये हुए पापों की निर्जरा तप द्वारा होती है । अन-शन, उणोदरी आदि तप के भेद है. इसके सिवाय पर-सेवा, ज्ञान ध्यान की आराधना, कषाय त्याग आदि सत क्रियाएँ भी तप है।
तवेण परिसुज्झई।
उ०, २८, ३५ टीका बारह प्रकार के तप से ही; इन्द्रिय-दमन आदि तपस्या द्वारा ही पूर्व काल मे उपाजित कर्मो का क्षय किया जा सकता है।
(४) तवी गुण पहाणस्स, उज्जुमइ। - :
द०, ४, २७ टीका-जिसने अपने जीवन मे, तप को-वाह्य और आभ्यंतर दोनो प्रकार की तपस्या को, मुख्य रूप से स्थान दिया है, वह ऋजमति है, वह सरल बुद्धि वाला है, वह - निष्कपट हृदय वाला है। .
२७
-
-
-
-