________________
१८० ]
[ प्रशस्त सूत्र.
होते है, आत्मा ऊंचे दर्जे के विकास भाव को प्राप्त होती है । आत्मा अनत वलशाली और अनंत गुणशाली बनती है ।
( ११ है - सम्मग्गं तु जिराक्खायं, एस मग्गे हि उत्तमे ।
N
उ०, २३, ६३
टीका - संम्यक् मार्ग और मोक्ष मार्ग, भगवान वीतराग प्रभुः श्री जिनदेव का बतलाया हुआ ही है । यही मार्ग उत्तम है, यही श्रेष्ठ है, यही कल्याण कारी है और यही मोक्ष का दाता है । ( १२ ) अणुत्तरे नाणधरे जसंसी, ओभासई सूरि एवं तलिक्खे। उ०, २१, २३
1 टीका - सम्पूर्ण कर्मों का क्षय होने पर 'आत्मा; सर्वोत्तम और अप्रतिपाती केवलज्ञान का धारक होकर पूर्ण यश को प्राप्त करता हुआ ऐसा शोभा पाता है, जैसा कि आकाश मे सूर्य ।
( -१३ ) . अधमत्तो जए. निच्चं ।
द०, ८, १६.
1,1
'टीका - प्रमाद पाप का घर है, इसलिये सदैव अप्रमादी रहना चाहिये, कर्मण्यशील रहना चाहिये, यानी सत्कार्य, सेवा में ही लगे रहना चाहिये । अप्रमाद से इन्द्रियो और मन पर नियंत्रण रहता है । इससे कषाय और विकार जीतने में मदद मिलती है । कर्मण्यता जीवन का शृङ्गार है — भूषण है ।
IS (१४ )' अच्चन्त' नियागा' खमा, एसा मे भासिया वई ।
२० 9/ 63
7
ד
3