________________
१७६.
जैनवालबोधक
क्लेश पहुंचै ऐसा वाणिज्य तथा हिंशा, आरंभ, ठगाई हो, उसे पापोपदेश नामा अनर्थ दंड कहते हैं ॥ ६४ ॥
अपध्याननामा अनर्थ दंड |
राग द्वेषके वशमें होकर, करते रहना ऐसा ध्यान । उसकी स्त्री सुत सर जावे, नश जावे उसके धनधान ॥ वह मर जावे, वह कट जावे, उसको होवे जेल महान । वह लुट जावे, संकट पावे, हे अनर्थ दण्डक प्रपध्यान ॥
राग द्वेषके वशीभूत होकर किसीके स्त्री पुत्रादिकोंका बुरा चाहना वा परजाने, केंद्र होने, लुट जाने, आदिका हर समय चितवन करना सो अपध्यान नामा अनर्थ दंड है ॥ दुःश्रुतिनाम अर्थ दंड |
जिनके कारण से जागृत हों, राग द्वेष मदं काम विकार | आरंभ साहस और परिग्रह, त्यों छावै मिथ्यात्व विचार || मन मैला जिनसे हो जाये, प्यारे सुनना ऐसे ग्रंथ | दुःश्रुतिनाम अर्थ कहाता, कहते हैं ज्ञानी निर्यय ॥ ६५ ॥ जिन ग्रन्थोंके पढने सुनने से, राग द्वेष पद काम विकार उत्पन्न हो तथा आरम्भ, दुःसाहस, परिग्रह, मिथ्यात्वमें रत हो जावें ऐसे ग्रंथों का पढना सुनना दुःश्रुति नामका अनर्थ - दंड कहलाता है ॥ ६६ ॥
•
! अनर्थदंड के पांच अतीचार |
राग भावसे हँसी दिल्लगी, करना अँड वचन कहना । बकबक करना अखि लडाना, कार्य कुचेष्टाका बहना ॥