________________
·
( ३७ )
1
ईसरी जाना होगा, वहांसे तीसरा स्टेशन गोमोह ( Gomoh ) वहांका टिकट लेवें बाद वहासे सीधा भुवनेश्वर स्टेशनका टिकट लेवें भाड़ा करीब ४ ) चार रुपया लगता है, गोमोहसे गाड़ी बदलना होगी तथा खरगपुर भी गाड़ी बदली जायगी फिर सीधे भुवनेश्वर पहुँच जायगे । वहासे बैलगाड़ी या तांगामें जाकर अपूर्व प्राचीन तीर्थ दर्शन करें । इस जगहपर ऐसी २ कई एक गुफायें पहाड़ में उकेरी हुई है कि जिनको देखकर हमारे प्राचीन कला कौशल्य की याद आ जाती है । स्थान ऐसा रमणीक तथा मनोहर है कि छोड़नेको जी नहीं चाहता । ठहरनेके लिये धर्मशालाका प्रबन्ध भी हो रहा है ।
वहाके दर्शनकर पीछे कलकत्ता आवें जिसे खंडगिरी उदयागिरी नहीं जाना है वह सीधा कलकत्ता जावे । वहासे चंपापुरी, ( नाथनगर ) नवादा, पावापुरी, राजगृही, कुण्डलपुर, विहार होता हुआ पटनाको चला जाय ।