________________
(१६)
रेलवेसम्बन्धी आवश्यक नियम । १. हर एक स्टेशनकी घदीमें स्टेन्डर्ड टाइम रक्खा जाता है. नो कलकत्ता टाइमसे २४ मिनट पीले व मद्रास टाइमसे ९ मिनट आगे. दिल्ली टाइमसे २२ मिनट आगरा टाइमसे १९ मिनट और बई टाइमसे ३९ मिनट आगे रहता है।
२. रेल्में नानेवाले यात्रीको चाहिये कि वह गाडी आनेके समय से १५ मिनट पहले स्टेशनपर पहुंच जावे ।
३. रेलमें चार में होते है फर्ट (१) सेकन्ट (२) इंटर (३) और पई शास । इटर प्रासमें ख्योड़ा किराया लगता है।
४. मिस दर्नेका टिकट यात्रीने लिया है। यदि उस दकी गाटीमें बटनेको जगह न मिले तो वह स्टेशनमास्टर या गार्डको इत्तिहा टेकर उससे ऊपर या नीचे के दमें बैठ जाये, और उतरने पर उन दमेक दार देने के लिये व नीचे दमें के दाम वापिस लेने के लिये रेलवे अफसरसे निवेदन करे ।
५.निम ट्रेनमें जाने, लिये टिकट खरीदा है। उसमें जगह न मिलने के कारण या बीमारीके कारण अथवा और किसी कारणसे न जा सके तो उसकी सबर तुरन्त स्टेशनमास्टरको देना चाहिये । और यदि टिकटके दाम वापिस लेना हो तो तीन घंटेके भीतर स्टेशनमास्टर के पास उसकी रिपोर्ट करना नाहिये ।
६. तीन वर्षतको बालकका किराया रेलमें माफ है तथा तीनवर्षसे १२ वर्ष तकके बालकका किराया आधा है।