________________
(४१)
स्टेशन उतरना | सोनागिरकी यात्रा करके स्टेशन आवें । फिर ग्वालियर उतरें । ग्वालियरसे लश्कर। यहांसे पन्नीहारक्षेत्र, लौटकर लश्कर, फिर आगरा। आगरासे लौटकर फोरोनाबाद, आगे शिकोहाबादसे तांगामें सौरिपुर (वटेश्वर) लौटकर शिकोहाबाद स्टेशन । यहांसे फरुखाबाद, आगे कायमगंज म्टेशन, यहांसे कानपुर आदि भी जासकते हैं । लौटकर हाथरस स्टेशन आयें। हाथरससे अलीगढ़ नंकशन, यहांसे अम्बाला, अम्बालासे बैलगाड़ीमें अहिक्षेत्र । लौटकर अम्बाला म्टेशन आवें । आगे अलीगढ़, खुर्ना, देहली, मेरठ, हस्तिनापुर लौटकर देहली फिर ग्वेखड़ा स्टेशन । तांगामें बड़ागांवकी यात्रा करके देहलो, फिर चाहे जिधर चला नावे । लौटकर हाथरम म्टेशन आवें । गाड़ो बदल कर कानपुर जाना चाहिये।
कानपुरमे ४ लाईन जाती है १ झांमी, १ कलकत्ता, १ आगग, १ लखनऊ । लम्वन उसे ४ लईन जाती हैं। १ महाररनपुर, २ अयोध्यानी । इस तरफ जानेवाले सोहावल स्टेशन उतर पड़े . फिर रत्नपुरीकी यात्रा करके मोहावल स्टेशन वापिस आवें । यहांसे फनाबाद उतर पड़े यहांमे अयोध्या, कागीकी यात्रा करके फिर मोगलमगय नाकर मिले । ३ लाईन पंजाबमें जाती हैं। ४ लखनऊमे बाराबंकी या बिंदौग स्टेशन उतर कर त्रिलोकपर क्षेत्र लौटकर विन्दौर। स्टेशन फिर आगे सरयू ( लकडमंडो) उतरकर नावसे अयोध्या फैजाबाद आवे। फिर यात्रा करके अयोध्यासे बनारम आदि आगे नावे । लौटकर फैजाबाद सोहावल, रत्नपुरी क्षेत्र होकर वापिस सोहावल स्टे० आगे लखनऊ, नहीं तो गेटकर सरयू मावे ।