________________
( ३७ )
तारंगा लौटकर मेहेशाना आवे । महेशाना जंकशनसे कलोल, अहमदावाद, वीरमगांवसे बडवान जंकशन | बड़वान जंकशनसे ३ लाईन जाती हैं । १ - बीकानेर होकर राजकोट जंकशन । १- आसाम ब्रह्मदेश | १ - सीहोर, भावनगर, घोघा लौटकर सीहोर पालीतानासे शत्रुंजय | लौटकर सीहोर जंकशन ।
-
गजकोट से २ लाइन जाती हैं, १ जेतलसर, जुनागढ़, वेगवल, जूनागढ़मे गिरनार लौटकर जूनागढ़ | जामनगर, हारिका लौटकर राजकोट, मोहोर जंकशनसे पालीताना लौटकर सीहोर | १ धौला, पोरबंदर द्वारिका तक । धौला जंकशन से १ जेतलसर, जूनागढ़ | इधरकी सब यात्रा करके अहमदावाद आजाय ।
अहमदाबाद - मे २ लाइन जाती हैं । १ प्रांतीज, ईडर, वडाली पार्श्वनाथ, लौटकर अहमदाबाद बीचमें हिम्मतनगरसे डुंगरपुर होकर केशरियाजी जाते हैं। केशरियाजीकी यात्रा करके उद यपुर आजावे । २ धौला जाती है, आगे जूनागढ़ आदि । महेशाना, आवृ, माग्बाड़, व्यावर, अजमेर होकर घुलेरा जंकशन जाकर मिलती है | आनंद, वडोदरा तक । अंकलेश्वर, मृग्त जंकशन, बम्बई जंकशन |
आनंद से डाकोरनीकी यात्रा करके गोधरा जाकर मिले | २ वडोदरासे चांपानेररोड़, फिर पावागढ़ स्टेशन यात्रा करके चांपानेर। आगे दाहोद, गोधरा, रतलाम, नागदा आदि । मयुग, देहली नाकर मिलती है । अंकलेश्वर स्टेशन से यात्रा करके वापिस आयें ।
सूरत - जंकशन से २ लाइन जाती हैं, १ बंबई, दूसरी टाप्टी लाइन में बारडोली से मोटर में महुआक्षेत्र, लौटकर बारडोली । आगे