________________
( २५ )
सकते हैं । परन्तु इसमें खर्च दूना या ड्योढ़ा लगता है । एक दो सीट भी इन्टर या सेकन्डमें रिझर्व हो सकती है।
९ - टिकट लेनेके बाद यदि किसी कारण से नहीं जासकें तो उसी समय टिकटको वापिस देकर दाम वापिस लेना चाहिये । तुर्त न दें तो पीछे भी दाम वापिस मिलते हैं ।
१०- गाड़ी चूकनेपर बाबूको कहना चाहिये । और दूमरी ट्रेन से जाना चाहिये । घबड़ाओ मत ।
११- कानून से ज्याद : समान होनेपर लगेज करालो अन्यथा रास्ते में बाबुओं द्वारा आपत्ति उठानी होगी ।
१२ - अपने थर्ड क्लाम पैसनरकी टिकट होनेपर टिकट बदलाकर हरएक दर्जे में जासकते हैं ।
डाकखाने के नियम |
तार ।
१ - तार दो तरह से भेजा जाता है । १ ऑर्डिनरी - इसमें १२ शब्द और III) लगता है । फिर फी शब्द एक आना । २ - अर्जेंट - इसमें १ ||) लगता है । फिर फी शब्द दो आने । " जवाबी तार " भी III) या १||) अधिक देनेपर दे सकते हैं । २ - तार सब भाषा में लिया जाता है । पर लिपि इंग्लिश होनी चाहिये ।
३ - जहांपर हमको तार भेजना है। अगर वहां तारघर न हो - अन्यत्र हो तो वह तार डाकसे चिट्टियोंकी तरह की माईल