________________
२१४ ]
जैन तीर्थयात्रादर्शक |
पहाड़ी रास्ता हर तरहका है। बीचमें बहुत धर्मशाला, ग्राम सदावर्त हैं। बीचमे ३ जगह त्रिवेणी नदियां पड़ती हैं । उसको भी प्रयाग बोलते हैं। फिर कुछ दूर पहाड़में सीकर हीडोल चढ़कर जाना चाहिये।
( १६७ ) बद्रीनाथ ।
पहाड़के बीच में बड़ा ग्राम है । पंडा लोग रहते हैं । १ मंदिर है । द्वारकाधीशकी मूर्ति है । और भी हिन्दु मूर्तियां बहुत हैं। यहांपर भी छाप लगाते हैं। पंडा बहुत रहते हैं। विशेष हा खुद मालूम करो । लौटकर अपनी इच्छानुसार जहां चाहे जासकते I है। रास्ता हर जगह पूछते रहना चाहिये ।
समाप्त |