________________
'मंगलं भगवो वीरो, मंगलं गोयमो गणी। मंगलं कुण्डकुण्डाइ, जेण्ह धम्मोत्यु मंगलं ।।
तीर्थंकर वर्द्धमान महावीर मंगलस्वरूप हैं। गणधर गौतम (दिव्य ध्वनि के संदेशवाहक) मंगलात्मक हैं । कुदकुदादि भाचार्य-कुल (परम्परा) मंगलमय हैं एवं विश्व के समस्त भव्य जीवों को जैन धर्म मंगलकारक हैं।