________________
२- द्रव्य गुण पर्याय
१५२
१४. द्रव्य पर्याय कितने प्रकार की होती है ?
दो प्रकार की - स्वभाव द्रव्य पर्याय व विभाव द्रव्य पर्याय १५. स्वभाव व विभाव अर्थात् क्या ?
जो बिना किसी दूसरे पदार्थ की अपेक्षा किये द्रव्य में स्वतः व्यक्त हो वह स्वभाव होता है और पर संयोग के निमित्त से प्रगट हो सो विभाव कहलाता है । स्वभाव शुद्ध होता है और विभाव अशुद्ध ।
१६. स्वभाव द्रव्य पर्याय किसे कहते हैं ?
५ - पर्यायाधिकार
शुद्ध द्रव्यों के आकार को स्वभाव द्रव्य पर्याय कहते हैं; जैसे मुक्तात्मा का अथवा धर्मास्तिकाय का आकार ।
१७. विभाव द्रव्य पर्याय किसे कहते हैं ?
अनेक द्रव्यात्मक संयोगी आकार को विभाव द्रव्य पर्याय कहते हैं, जैसे शरीरधारी संसारी जीव का आकार या स्कन्ध । १८. एक द्रव्यात्मक होने से स्वभाव द्रव्य पर्याय नहीं होती ? नहीं, होती है, क्योंकि वह भी अनेक प्रदेश प्रचय रूप है । १६. क्रिया व परिस्पन्दन को द्रव्य पर्याय कहना ठीक नहीं ?
ठीक है, साधारणतः उसे द्रव्य पर्याय न कहकर क्रियावती शक्ति की पर्याय कह दिया जाता है, पर वास्तव में वह भी द्रव्य पर्याय ही है । कारण कि एक तो वह प्रदेशों में प्रदेश प्रचयरूप सम्पूर्ण द्रव्य में होती हैं और दूसरे द्रव्य के आकार निर्माण में कारण है ।
२०. गुण पर्याय किसे कहते हैं ?
आकार से अतिरिक्त अन्य सर्व भावात्मक गुणों की पर्याय गुणपर्याय कहलाती हैं, जैसे चारित्र गुण की राग पर्याय और रस गुण की मीठी पर्याय ।
२१. गुण पर्याय कितने प्रकार की होती है ?
दो प्रकार की - स्वभाव गुण पर्याय व विभाव गुण पर्याय ।
२२. स्वभाव गुण पर्याय किसे कहते हैं ?
शुद्ध द्रव्यों के गुणों की पर्याय को स्वभाव गुण पर्याय कहते हैं;