________________
२- द्रव्य गुण पर्याय
१०६
( ११७) जीव के अनुजीवी गुण कौन से हैं ?
,
चेतना, सम्यक्त्व, चारित्र सुख वीर्य, भव्यत्व, अभव्यत्व, जीवत्व, वैभाविक, कर्तृत्व, भोक्तृत्व वगैरह अनन्त गुण हैं । ( ११८) जीव के प्रतिजीवी गुण कौन से हैं ?
-गुणाधिकार
अव्याबाधत्व, अवगाहनत्व, अगुरुलघुत्व, सूक्ष्मत्व, नास्तित्व आदि ।
११६. अजीव द्रव्यों के अनुजीवी गुण कौन से हैं ?
पुद्गल के - रूप रस गन्ध स्पर्श आदि । धर्म द्रव्य का गतिहेतुत्व, अधर्म द्रव्य का स्थिति हेतुत्व, आकाश द्रव्य का अवगाहनाहेतुत्व और काल द्रव्य का वर्तना हेतुत्व | इस प्रकार सब मिलकर अनन्त गुण हैं ।
१२०. अजीव द्रव्यों के प्रतिजीवी गुण कौन से हैं ?
अव्याबाधत्व, अवगाहनत्व, अगुरुलघुत्व, सूक्ष्मत्व, नास्तित्व इत्यादि ये सब जीव व अजीव में समान हैं । अचेतनत्व पांचों अजीव द्रव्यों में समान हैं । अमूर्तत्व पुद्गलातिरिक्त शेष पांच द्रव्यों में समान हैं ।