________________
१९८
जैन सिदान्त दीपिका
वनस्पतिकाय १
वैमानिक १ दीन्द्रिय १ इस प्रकार २४ दण्डक होते हैं।
दर्शनमोह-सत्य श्रद्धा की आस्था को विकृत करने वाला कर्म-सम्यग्दर्शन का घात करनेवाला कर्म ।
दिविरति-ऊंची, नीची और तिरछी दिशा में मर्यादा के उपरान्त जाने का व हिंसा आदि करने का त्याग करना ।
दीर्घकालिकीसंज्ञा-कालिक पर्यालोचन।
देशावकाशिक-परिमित समय के लिए हिंसा आदि का त्याग करना।
नमस्कारसहिता-सूर्योदय से ४८ मिनट तक कुछ भी न खानापीना। इसकी पूर्ति के समय पांच नमस्कार मन्त्र गुने जाते हैं, इसलिए इसका नाम नमस्कारसहिता है। साधारण बोलचाल की भाषा में इसे नवकारसी कहते हैं।
पर्याप्त अपर्याप्त-स्वयोग्य पर्याप्तियां (पोद्गतिक शक्तियां) पूर्ण कर ले, वह पर्याप्त; स्वयोग्य पर्याप्तियां जब तक पूर्ण न हो, वह अपर्याप्त ।
पल्योपम-संख्या से ऊपर का काल-असंन्यात काल, उपमाकाल-एक पार कोस का लम्बा-चौड़ा मोर गहरा कुमां है; उसमें नवजात योगलिक शिणु के केशों को जो मनुष्य के केश से ४.९६ हिस्से जितने सूक्ष्म है, असंख्य पण कर लूंस-ठूस करके भरा पाए, प्रति सौ वर्ष के अन्तर से एक-एक केश-पर निकालते-निकालते जितने काल में वह कुबा खाली हो, इतने काल को एक पल्य कहते हैं ।
पौषधोपवास-उपवास के साथ एक दिन-रात के लिए पापकारी प्रवृत्तियों का त्याग करना।