________________
५२१
कर्न का दान
यदि वीरो को भी साथ लेलेंगे, वे सब अपनी अपनी सेनाओ सहित तुम्हारा अनुकरण करेगे । एक बार तुम ने व्यूह तोड दिया, तो फिर यह निश्चित समझो कि हम सब कौरव सेना को तहस नहस करके छोगे ।
युधिष्ठिर ने तब कुछ सोचकर कहा - "लेकिन तुम्हें कुछ हो गया तो मे अर्जुन भैया को क्या उत्तर दूंगा । नही, यह ठीक नही है। मैं अपनी विजय की कामना के लिए तुम्हे सकट मे नही डाल सकता ।"
1
"महाराज ! अप क्यों ऐसी चिन्ता करते हैं । मैं अपने मामा श्री कृष्ण और अपने पिता को दिखा दूंगा कि उनको अनुपस्थिति मे मैं उनके कार्य को पूर्ण कर सकता हू । श्रपने पराक्रम से मैं उन्हें प्रसन्न कर दूगा " " बर्डे जोश के साथ अभिमन्यु ने श्री कृष्ण और अर्जुन की वीरता को स्मरण करके कहा ।
1
हा हाँ ठीक है। अभिमन्यु अपने पिता के अनुरूप ही हैं। और हम जो साथ होंगे तो इस पर संकट हो कैसे सकता हैं। मैं अपनी गदा से एक-एक कोरव को मौत के घाट उतार दूगा ।"भीमसेन ने उत्साह दर्शाते हुए कहा ।
युधिष्ठिर ने प्राशीर्वाद देते हुए कहा - "बेटा ! तुम्हारा वल हमेशा बढ़ता रहेगा। तुम यशस्वी होवोगे । "