________________
५१४
जैन महाभारत हुई। परन्तु कुमार ने उदधि का सुभानु के साथ पाणिग्रहण सस्कार करने को कहा । क्योंकि वह जानता था कि सुभानु के साथ उदधि के विवाह की बाते निश्चित हो चुकी हैं। इस प्रकार उदधि का विवाह सुभानु कुमार के साथ कर दिया गया। महल मे हर्ष छा गया और रुक्मणि के हृदय मे नवीन ज्योति जागृत हो गई। उसका बुझा बुझा मन अब प्रफुल्लित रहने लगा।