________________
२२
जैनसाहित्य और इतिहास
ईस्वी सन् ५५५-३४ में स्थापित किया गया था। जैनग्रन्थोंके समयके साथ भी यह समय मिल जाता है। _स्व० डा० काशीनाथ बापूजी पाठकने भी अपने एक लेखमें' कल्किको ऐतिहासिक राजा बतलाया था, परन्तु वे विष्णुयशोधर्माको नहीं किन्तु मिहिरकुलको कल्कि मानते थे, जिसने ४० वर्ष राज्य किया और जो ७० वर्षकी अवस्थामें मरा । इस राजाका वर्णन चीनी यात्री हुएन्त्सांगने विस्तारसे लिखा है । राजतरंगिणीमें भी इस दुष्ट राजाका वृत्तान्त दिया है। __ कल्कि विष्णुयशोधर्मी था या मिहिरकुल, इसमें मत-भेद है परन्तु कल्कि ऐतिहासिक पुरुष है, यह प्रायः निश्चित है ।
१ देखो जैनहितैषी भाग १३ अंक १२ में ' गुप्त राजाओंका काल, मिहिरकुल और
कल्कि ।।