SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 386
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३४६ 1 रामायण दोहा खंधक मुनि के पांचसौ, शिष्य अरिदल चूर । शान्त रूप तप संयमी, विद्या में भरपूर ॥ विद्या में भरपूर हुए, एकत्र सम्मति मेलन को । घर नहीं छोड़ा सुनो मुनि, ये खाली पेट भरन को ॥ वह राज्य ऋद्धि सुख तजे, सभी स्व पर उपकार करण धीर वीर गम्भीर बनो, आपत्ति सभी जरन को ॥ दौड को प्रचार को जिसने चलना, तो जान हथेली धरना । निश्चय है एक दिन मरना, शान्त रूप हो सहो कष्ट, पर पीछे कदम न धरना ॥ दोहा ( शिष्यमंड ) सभी हम जो पांचसौ, कर्म जंग जुझार । तन मन सब तुमको दिया, करो जो हो स्वीकार ॥ करो जो है स्वीकार, आपको जान हथेली धरली है । प्रचार कार्य में जुड़ने को, अब कमर सभी ने कस ली है । जो पड़े कष्ट वह सहन करें, चाहे टूटे नस-नस पसली है । यह जिस्म साथ नहीं जाना, हमने सोच सभी कुछ करली है । दौड़ पेट तो खर भी भरले, सूर रणक्षेत्र लड़ते । । उपसर्ग सब ही सहते, जिन आज्ञा पालन मे देवें जान, यही दिल धरते || दोहा दृढ़ संकल्प सबने किये । खंदकादिक मुनि महान । आज्ञा लेने प्रभु पै गये | करी चरण प्रणाम || 1
SR No.010290
Book TitleJain Ramayana Purvarddha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShuklchand Maharaj
PublisherBhimsen Shah
Publication Year
Total Pages449
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy