________________
जैन रामायण छठा सर्ग ।
कीको वापिस लाऊँगा । अतः अब चलिए । हम उसको खोजने का प्रयत्न करें । पहिले इस विराधको इसके पिताके पाताललंका के राज्यपर बिठाइए; क्योंकि युद्ध करते समय मैंने इसको वचन दिया है । "
२७०
1
उनको प्रसन्न करनेके लिए विराधने उसी समय सीताकी शोधके लिए विद्याधर सुभटोंको भेजा । उनके वापिस लौट आने तक राम और लक्ष्मण, क्रोधाग्निसे विकगल हो, वार वार निःश्वास डालते हुए और क्रोधसे होठोंको चबाते हुए वहाँ वनमें ही रहे ।
विराधके भेजे हुए विद्याधर बहुत दूरतक फिरे; परन्तु उन्हें सीता कुछ भी समाचार नहीं मिले, इस लिए वे वापिस लौट आये और नीचामुख करके खड़े होगये ।
उनको नीचा मुहँ कर खडे देख, रामने कहाः " हे सुभटो। तुमने स्वामीका काम करनेमें यथा शक्ति कोशिशकी, परन्तु सीता के खोज नहीं मिले, तो इसमें तुम्हारा क्या दोष है ? जब दैव विपरीत होता है, तब तुम या कोई और क्या कर सकते हो ? "
विराध बोला :-- " हे प्रभु ! खेद न कीजिए । खेद न करना ही लक्ष्मीका मूल है। आपकी सेवा करनेके लिए यह आपका सेवक तैयार है । अतः मुझे पाताल लंकार्मे प्रवेश करानेके लिए आज ही आप वहाँ चलिए । वहाँ रहनेसे सीताकी शोध भी सरलता के साथ हो सकेगी ।