________________
पद्मासन - सहज साध्य सुखासन, जघा के मध्य भागो का
मिलान ।
भिन्नत्व
परत्वापरत्व - प्रशसाकृत, क्षेत्रकृत, कालकृत
अभिन्नत्व |
परदृष्टि - अनेकान्त दृष्टि का लोप । परद्रव्य - आत्म- अतिरिक्त देहादि सर्व पदार्थ । परपरिवाद - दूसरों के गुण-दोषों पर अभिभाषण ।
परभाव - रागादि विकृत भाव ।
परमभाव - वस्तु का शुद्ध स्वभाव |
परमब्रह्म - विशुद्ध आत्म-वोध |
परमाणु - पदार्थ का सूक्ष्मतम अविभाज्य अंश ।
परमात्मा - आत्मा की परम अवस्था ।
परमार्थ -- परोपकार, शुद्ध तत्त्व-स्वभाव; परम उत्कर्षं । परमेष्ठी - परम पद पर अवस्थित अर्हत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय, साधु — पंच परमेष्ठी ।
;
-
परम्परा - अतीत का वर्तमान से मिलाप सम्मान्य आचार्य
,
या शास्त्र द्वारा प्ररूपित बातो की लोक- मान्यता ।
परलोक - मृत्यु के बाद प्राप्त होनेवाला दूसरा भव ।
पर समय - अन्य मत, स्वसिद्धान्त के विपरीत, मिथ्यादृष्टि ।
[ ८० ]