________________
श्रीवत्स - वक्षस्थल पर उत्कीर्ण कमलाकार चिह्न |
श्रुत - सुना हुआ; वीतराग प्रवर्तित तत्त्व-दर्शन, शास्त्र, ज्ञान का एक भेद - श्रुतज्ञान ।
श्रुतकेवली - आत्मज्ञानी, श्रुतज्ञान की समग्रता का सवाहक । श्रुतज्ञान - परोक्ष ज्ञान ; मन व इन्द्रियों की सहायता से होने वाला ज्ञान ; अर्थ से अर्थान्तर का ग्रहण, जैसे धुआँ देखकर अग्नि को जानना ।
श्रुतस्थविर - स्थानाग एव समवायाग आगम का वेत्ता । श्रेणि- आकाश-प्रदेशो की पक्ति ।
श्रेष्ठी - नगर - प्रतिष्ठित धनवान् व्यक्ति ; नागरिको में श्रेष्ठ ।
[ १२२ ]