________________
विभाषा-विकल्प-विधि ; विधि और निषेध का विधान ;
विविध भाषण ; सूत्रार्थ की विशेष व्याख्या। विभूम-चित्तभूम ; सन्देह ; काम-विकार । विमर्श-विचार ; ईहा और अपाय की मध्यवर्ती स्थिति । विमान-देवो का निवास भवन ; आकाश में गति करने वाला
रथ। विरताविरत-संयतासयत ; स्थूल पापो का त्याग, किन्तु
सूक्ष्म पापो से अनिवृत्ति । विरति-अलगाव ; चारित्र का आविर्भाव । विरमण-त्याग; व्रत-प्रत्याख्यान । विराग-विषयो से विरक्ति । विराग-विचय-विषयो से विरक्ति का अनुचिन्तन । विराधना-खण्डन ; अपराध ; साधना में आये दोषो की
___ आलोचना न करना। विलेपन-घिसे गये चन्दन, कुंकुम या मोती का लेप । विविक्त-निर्वाध स्थान ; आप्त-पुरुष का नामान्तर ; शरीर
एवं कर्म-मुक्त। विविक्त-शय्यासन-निर्जन क्षेत्र मे शयन ; निर्वाध स्थान में शय्या व आसन लगाना; तप का एक अग।
[ ११३ ]