________________
[२०]
तपस्वी-वारिषेण ।
( आत्मदृढ़ता के आदर्श )
( १ )
मगघसुन्दरी राजगृहकी कुशल और प्रवीण वेश्या थी । वह अत्यन्त सुन्दरी तो थी ही लेकिन उसकी कामकला चातुर्यता और हावभाव विलासोंकी निपुणताने उसे और भी विमुग्ध कर दिया था - उसके भावपूर्व गायन, मृदु मुस्करान और तिरछी चितवन पर अनेक युवक विवेकशून्य होजाते थे अपना हृदय और सर्वस्व समर्पित कर देते थे ।
afts और विलासप्रिय मानवोंको अपने विलास से भरे कृत्रिम लावण्यके ऊपर आकर्षित करने में वह अत्यंत निपुण थी। वह किसी को मधुर वाक्य विलाससे, किसीको आशापूर्ण कटाक्षसे, किसीको नयनाभि