________________
रावण का मुकुट-भंग | ३३५ कूटनीति से काम लेते हुए रावण ने कहा
-वड़े खेद की बात है तुम जैसे पराक्रमी ने राम का दूत बनना स्वीकार कर लिया । वन-वन भटकने वाला, दीन-हीन, निर्बल; है ही क्या उस राम के पास ?
-रावण ! राम के पास वह है, जो शक्तिशाली होते हुए भी तुम्हारे पास नहीं है । उनके पास सद्धर्माचरण और सच्चरित्रता की वह पूंजी है जिसके सम्मुख त्रिलोक की सम्पत्ति भी फीकी है । मुझे गर्व है कि मैं राम का दूत हूँ। . ___-हाँ ! हाँ !! होना ही चाहिए। राम की सेवा का सुफल भी तुम्हें तत्काल ही मिल गया। बन्धन में जकड़े कितने शोभायमान लग रहे हो ? हृदय प्रसन्न हो गया। -व्यंगपूवक रावण ने कहा ।
-हृदय तो तुम्हारा प्रसन्न तब भी हुआ था जव चोरों की भाँति सीताजी को उठा लाये थे। यदि कुशल चाहते हो तो उन्हें तुरन्त लौटा दो।
-न लौटाऊँ तो? -तो सर्वनाश हो जायगा, तुम्हारा । -मेरा सर्वनाश ! -हो हो करके हँस पड़ा रावण ।
-हँस क्या रहे हो राक्षसराज ! यह अट्टहास करुण-क्रन्दन में परिवर्तित हो जायगा। हँसी रोककर दशमुख कहने लगा-गर्वोक्ति खूव कर लेते हो ! अपने प्राणों को खैर मनाओ। .
-प्राण तो तुम्हारे ही यमलोक को जायेंगे। मेरे यहाँ से जाते ही श्रीराम-लक्ष्मण लंका पर आक्रमण कर देंगे और तुम तो क्या तुम्हारे परिवार में भी कोई जीवित नहीं बचेगा। परस्त्री-प्रसंग के