________________
हिंसक यज्ञों के प्रचार की कहानी | ८१ सगर के पुरोहित वैठे ही थे। सभी की दृष्टि उनकी ओर उठ गई।
समवेत स्वर गूंजा-कहिए पुरोहित जी ! है कोई ग्रन्थ आपके पास ? पुरोहितजी इसी अवसर की ताक में तो थे । वोले
है तो सही। किन्तु उसके अनुसार कार्य न किया गया तो वताने से क्या लाभ ?
-~-क्यों ? कार्य क्यों नहीं होगा ?
----मेरा आशय है उपस्थित राजाओं में से जिसमें भी वे' राजलक्षण नहीं होंगे तो क्या उसे स्वयंवर में भाग लेने से रोक दिया जायगा। ___-अवश्य ! ऐसा पुरुष राज-पुत्र हो ही नहीं सकता फिर हम लोगों के बीच बैठने का उसको क्या अधिकार?
-आप सभी लोग गम्भीरतापूर्वक विचार करके बताएँ । हो सकता है आप लोगों में से ही कोई ऐसा निकल आये।
---हम सब इसके लिए तैयार हैं जो भी उस कसौटी पर खरा नहीं उतरेगा । वह स्वेच्छा से स्वयंवर छोड़कर चला जायगा और स्वयंवर ही क्या राज्य का भी त्याग कर देगा। -सभी राजाओं ने समवेत स्वर में स्वीकृति दे दी। .
सेवकों द्वारा पुरोहितजी ने पुस्तक मँगवाई । सभी को दिखाकर उसके पुराने होने की प्रामाणिकता करा ली।
पुरोहितजी उसे पढ़ने लगे। ज्यों-ज्यों वे पुस्तक पढ़ते जाते मधुपिंग का मुख पीला पड़ता जाता और पुस्तक समाप्ति पर मधुपिंग