________________
उनके विकट पराक्रम के सब
गाथा जग मे ख्यात हुए। महावीर के शुभ्र नाम से
जग मे वे प्रख्यात हुए ।
वालक-पन से ही सब उनके
____यश की गाथा गाते है। उनके पावन चरित धरा पर
सुनते और सुनाते है।
वल-विक्रम
महावीर के
की अनुपम गाथाघर-घर मे सब गाते है। पावन पग परश्रद्धा सुमन चढाते है।
उनके चरित-सिन्धु का जो भी
अवगाहन कर पाता है। भव मे वह भी होकर निर्मल
पद पवित्र वन जाता है ।।
जय महावीर / 59