________________
कही न कोई कष्ट हृदय मेरहते थे वे सुख अक्षय मे । भाग्यवती वह त्रिशला रानीसभी तरह से थी कल्याणी ||
नृप के ही सग वह भी रहती - प्रभु की परम भक्ति मे बहती ॥ जग मे रहकर जग से बाहरकमल-पत्र - सी निर्मल सुन्दर ॥
उसके जीवन की थी रेखाप्रभु को प्रतिक्षण उसने देखा || था ऐश्वर्य वहाँ पर साराउन्नत था। सौभाग्य सितारा ॥
किसी वस्तु की कमी नही थीदुख की बातें नही कही थी । सुख से सब का मन चचन्न थाभरापुरा वह राज महल था ।
जय महावीर / 31