________________
जैन ज्योतिलोंक
बत्तीस विदेह क्षेत्र जंबूद्वीप के १ मेरु संबंधि हैं । इस प्रकार ढाई द्वीप के ५ मेरु संबंधी ३२ x ५ = १६० विदेह क्षेत्र होते हैं।
६३
१७० कर्म भूमि का वर्णन
इस प्रकार १६० विदेह क्षेत्रों मे १-१ विजयार्ध एवं गंगासिंधु तथा रक्ता रक्तोदा नाम की २-२ नदियों से ६-६ खण्ड होते हैं जिनमें मध्य का आर्य खण्ड एवं शेष पांचों म्लेच्छ खण्ड कहलाते हैं ।
पांच मेरु सम्बन्धी ५ भरत, ५ ऐरावत ओर ५ महाविदेहों के १६० विदेहः - ५५ १६० - १७० हुये । ये १७० ही कर्म भूमियां हैं ।
एक राजू चौड़े इस मध्य लोक में असंख्यातों द्वीप समुद्र हैं । उनके अन्तर्गत ढाई द्वीप की १७० कर्म भूमियों में ही मनुष्य तपश्चरणादि के द्वारा कर्मों का नाश करके मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं । इसलिये ये क्षेत्र कर्म भूमि कहलाते हैं ।
इन क्षेत्रों में काल परिवर्तन का क्रम
भरत एवं ऐरावत क्षेत्रों में पहले काल से लेकर छठे काल तक क्रम से परिवर्तन होता रहता है । वह दो भेद रूप हैं, अवसर्पिणी एवं उत्सर्पिणी ।
अवसर्पिणी - (१) सुषमा सुषमा (२) सुषमा (३) सुषमा दुषमा (४) दुषमा सुषमा (५) दुषमा (६) प्रति दुषमा