________________
लावण्य का मद युबा करते सभी हैं, पं मृत्यु पा उपजते कृमि हो वहीं है। संसार को इसलिए बुष सन्त त्यागी, धिक्कारते न रमते उसमें विरागी ॥५११॥
ऐसा न लोक भर में थल ही रहा हो, मैंने न जन्म मृत दुःख जहाँ सहा हो। तू बार बार तन धार मरा यहाँ है, तू ही बता स्मृति तुझे उसको कहाँ है ।।५१२॥
दुलंध्य है भवपयोधि प्रहो ! प्रपारा, अक्षुण्ण जन्म बल पूरित पूर्ण खारा । मारी जरा मगरमच्छ यहाँ सताते, है दुःख पाक, इसका, गुरु हैं बताते ॥५१३ ।
जो साधु रत्नत्रय मंडित हो मुहाता, संसार में परम तीर्थ वही कहाता । संसार पार करता, लख क्यों कि मौका, हो रूढ़, रत्नत्रय रूप अनूप नौका ।।५१४।।
हे ! मित्र अाप अपने विधि के फलों को, हैं भोगते मकल जीव शुभाशुभों को तो कौन हो म्वजन ? कौन निरा पराया ? तू ही बता समझ में मुझको न पाया ॥५१।।
पूरा भरा दृग विवोधमयी मुधा से, मैं एक शाश्वत सुधाकर हूँ मदा मे। संयोगजन्य सब शेष विभाव मेरे, रागादि भाव जितने मुझमे निरे रे ॥५१६।।
[ १६ ]