________________
( ४ )
भोजन करने के लिये उनके पास काठ के पात्र होते हैं चौर उनके सफेद वस्त्र होते हैं, वे कोड़ी पैसा नहीं रखते
मुखपत्ती वह किसलिये सुख पर बांधते हैं ?
तुम्हारे गुरु कहां से खाते हैं ?
तुम्हारे गुरु तुमको क्या शिक्षा देते हैं ?
२२
और पैदल ही चलते हैं, नंगेशिर नंगे पांव रहते हैं। यह उनका धर्म चिन्ह है और जीव रक्षा के लिये भी बांधते हैं। वह निर्दोष भिक्षा घरों से मांग कर लाते हैं धौर
वही खाते हैं ।
वह कहते हैं कि जूना मत खेलो, शराब न पीओ मांस न खाओ,