________________
( ३ )
दूसरा पाठ ।
प्रश्न
उत्तर
इस पाठशाला का | जैन ज्ञान पाठशाला
क्या नाम है ?
तुम्हारा धर्म क्या है ? जैन । तुम कौन हो ?
स्थानकवासी श्वेताम्बरजैन ।
तुम्हारे गुरु कौन हैं ? जैन मुनि 'साधू' और आर्या 'साध्वी'
उनके क्यार चिन्ह हैं ? | उनके मुख पर एक वस्त्र
की मुखपत्ती बंधी हुई
होती है एक उनके पास जीवरक्षा के लिये रजो हरण 'प्रोघा' होता है ।