________________
-
शान्ति प्रभुजी का स्तवन ।
WU
LM
शान्ति प्रभुजी शान्तिताका स्वाद हमको दीजिये नष्ट करके कर्म सारे पार खेवा कीजिये ॥ भक्ति से तो शक्ति हमही हो प्रकट परमात्मा। सुधरे भारत की दशा होवे सभी धर्मात्मा ॥ है प्रभु अानन्द दाता ज्ञान हमको दीजिये । शीघ्र सारे सद्गुणों को पूर्ण हममें कीजिये। लीजिये हमको शरणमें हम सदाचारी बने । ब्रह्मचारी धर्मरक्षक शलिव्रत धारी बने । शान्ति प्रभुजी शान्तिताका स्वाद हमको दीजिये लष्ट करके कर्म सारे पार सेवा कीजिये ॥