________________
श्रीमान रेखचंदजी रांका आप बगडीनिवासी शंका परिवार के तेजस्वी नक्षत्र है । वोरीदास छगनमल फर्म के मालिक है । मादगी, समृयता, विनम्रता एवं सेवा परायणता आपकी चिरसंगिनी है । मुस्काता नेहरा, मिलनसार स्वभाव और अतिथिसत्कार में अग्रणी गंभीर श्री रेवचंदजी बड़े ही शांत, एवं गुग्भवत सज्जन पुरुष हैं | समाज सेवा के कार्यों में आपने खुले दिल मे लक्ष्मी का सदुपयोग किया है । आप बगड़ी व. स्था. जैन श्रावक में संघ के मन्त्री एवं समाज सम्माननीय व्यक्ति है । मद्रास (चिताधरी पेठ) में डी. आर. रांका बदनाम ने आपकी सुप्रसिद्ध फर्म है ।
श्रीमान् किशनलालजी बोहरा
आपका जन्मभूमि अटपड़ा है। आपके पिताजी अनोपचंदजी बहुत ही धार्मिक प्रवृति एवं उदारमना सज्जन प्रकृति के प्रामाणिक श्रावक थे । गुरुदेव के प्रति अनन्य भक्ति
खते थे | आपके सुपुत्र श्री किशनतावनी भी अपने पिताजी के अनाकारी पुत्र है | अपने पिताजी की यादगार में आप द्रव्य का अच्छे कावों में उदारतापूर्वक उपयोग कर
ܐ
फोट अप्राप्त
श्रीमान् छगनराज जी केवलचंदजी कोठारी
(मद्रास)
श्री केवलचंदजी बड़े उत्साही उदारमना एवं सेवाभावी पूज्य गुरुदेव के परम भक्त हैं | आप निम्बोल के मूल निवासी हैं तथा अभी तिरवन्नामले ( मद्रास ) में आपका व्यापार चल रहा है।
फोटू प्राप्त नहीं