________________
४०
जैनधर्म जीवन और जगत् प्राण-शक्ति का मूल्य-स्रोत तेजस शरीर है। तेजस शरीर हमारे समूचे स्थूल शरीर में फैला हुआ है । फिर भी उसके दो विशेष केन्द्र हैंमस्तिष्क और पृष्ठभाग । वहा से निकलकर तैजस शक्ति शरीर की सारी क्रियाओ का संचालन करती है । हालाकि तैजस शरीर से एक प्रकार की प्राण-शक्ति प्रवाहित होती है। यह प्राण-शक्ति स्थूल-शरीर के साथ जुडकर भनेक प्रकार के कार्य करती है। कार्य-भेद के कारण वह दस भागो मे विभक्त हो जाती है।
निम्नाकित रेखाकन से प्राण की उत्पत्ति और उसके परिपथो का स्पष्ट ज्ञान हो सकता है .
-
प्राण प्राण
झोन प्राण
जन प्राण
पचनमा
काय प्राण यासोन्यास प्राण --
-----बाण
--- रसम माग
"आयुष्य प्राण -
-
-
.
.
.
-
-
-
।
स
तेजसशरीर