________________
२५०
और कटुता को दूर करने का उपाय स्यावाद सिवान्त में निहित है । पारस्परिक दृष्टिकोण को समझकर उनके बीच सामञ्जस्य स्थापित कर देना हर व्यक्ति और समुदाय की शान्ति के लिए अपेक्षित है। अतः स्यावाद विश्वशांति प्रस्थापित करने में अपना महनीय योगदान दे सकता है । सत्य की खोज का यही परम साधन है । आध्यात्मिक, दार्शनिक, सामाजिक और व्यावहारिक क्षेत्र के विकास के लिए यह सिद्धान्त निश्चित ही अप्रतिम है।