________________
१७२
जम्बुद्वीप का तारामण्डल
क्रमांक
सामान्य तारामण्डल जम्बुढीप से ऊंचाई व्यास (योजनों में)
790
सामान्य तारामंडल सूर्य चंद्र
१/४ से १ कोश तक ४८/६१ योजन
800
880
५६/६१ ॥
नक्षत्र
884
१ कोश
888
शुक्र
891
894
एक कोश से कम १/२ कोश
897
मंगल शनि राहु
900
एक योजन से कम
केतु
१कोष १योजन
-1000 मील ४ कोश -4000 मील
दस हजार योजन व्यास वाले सुदर्शन मेरु को तारामण्डल ११२ योजन दूरी पर प्रदक्षिणा करता है। दो चन्द्र और दो सूर्य परस्पर विरोधी दिशा में सुमेरु पर्वत के मध्य से ४९८२० और ५०३३० योजन दूरी पर दो दिनों में एक प्रदक्षिणा देते हैं तथा सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायण और दक्षिणायण से उत्तरायण ( ४९८२० व ५०३३० योजनों के मध्य ) १८६ दिन में भ्रमण करते हैं । इस प्रकार सौरवर्ष ३६६ दिन का होता है । स्वर्ग और मोक्ष जम्बूसुमेरु पर्वत के ऊपर स्थित है तथा नरक जम्बूद्वीप के नीचे अवस्थित हैं। विशेष विवरण के लिए जम्बूद्वीप प्रज्ञप्ति, सूर्य प्राप्ति, तत्त्वार्थ राजवातिक, त्रिलोकसार, जैनेन्द्र सिद्धान्त कोश आदि ग्रन्थ दृष्टव्य है ।