________________
FREE
यह तो सभी ही जानते हैं विश्वमें दुख घोर है,
पर दुःख सहनेके लिये भी चित्त वन कठोर है। जिस भांति अतिहँसते हुये जग-सौख्यको भोगा यहां उस भांति अघतोदुःखको भी चाहिये सहना यहां।
तुम शीलके तस्कर-बदन पर दो तमाचा खींचके,
जो जा वसे यमलोकमें अपने दृगों को मींचके। कर गुप्त पापों को बढ़ाओ मत कभी भूभारको, अन्तः करण मजबूत है दिखलाइये संसारको ।
७८
क्या सौख्य मिलता है मनुजको तीब्र विषयाशक्तिसे, धोनान पड़ता हाथ उनको क्या अलौकिक शक्तिसे। सोचो विचारो आप ही जगकी दुखद दुर्वासना, त्रैलोक्यतीनों कालमें भी है न सुखकी साधना।
वह नर नहीं है देव है इस लोकका आराध्य है, जिसका यहांपर सर्वदा परमार्थ-सुख ही साध्य है? निजधर्म साधनही तुम्हारारहगया अब कार्य है, माता-पितासे भी तुम्हारा कष्ट यह अनिवार्य है।