________________
Co
श्राचार्य चरितावनी
शिवजी के गरए चरित्र उजारा, दरियापुरी के नाम वश विस्तारा । श्राठ कोटि से सामायिक लो धारो || लेकर० || १५५||
अर्थः- पूज्य जीवराजजी के बाद क्रियोद्धारक पूज्य धर्मसिंहजी हुए । यापने लोकागच्छीय श्री पूज्य शिवजी की अनुमति से दरिया पीर की दरगाह मे रात्रिवास कर वहां के पीर के उपमर्गों को सहन करके अन्त मे उसे अपना वशवर्ती बना लिया | इससे उनके उत्कृष्ट सन्त बल की बड़ी ख्याति हुई । एवं नगर के मुख्य द्वार दरिया पोल पर अधिकतर धर्म उपदेश करते रहने से आपकी परम्परा दरियापुरी संप्रदाय के नाम से कही जाने लगी । पूज्य शिवजी के गच्छ से निकल कर ग्रापने किया उद्धार किया । आपका मतव्य था कि श्रावक को सामायिक से ग्राठ कोटि से ही पत्रखांण करना चाहिये । ऋत यापकी परम्परा ग्राठ कोटि के नाम से भी पुकारी जाने लगी ।। १५५ ॥
||लावरणी॥
ऋषि लवजी का फैला नाम सवाया, कंबापुरी मे किया उद्धार कराया । वोरा वीरजी को प्रतिबोध दिलाया,
कष्ट सहन कर भी नहि कदम हटाया।
गुर्जर मे खंभात गच्छ यश धारी ॥ लेकर० ॥१५६॥
अर्थ - धर्मसिहजी के समकालीन एक क्रिया उद्धारक लवजी भी हुए । क्रिया उद्धारको मे इनका नाम खूव फैला ।
कहा जाता है कि सूरत के वोहरा वीरजी का पत्र पाकर खंभात के नवाव ने इनको तीन दिन तक अपने यहाँ बिठाये रखा । फिर भी ये अपने विचार से विचलित नही हुए । फलस्वरूप वैगम का मन पिघला और उसके कहने से प्राप मुक्त कर दिये गये ।
लवजी ने अपने दो साथी मुनियो के साथ कवापुरी ( खंभात) मे