________________
( २७ )
ग्रन्थ का १६००० श्लोक का अनुमान प्रमाण है । तर्क जो श्लोक का नाम ग्रन्थ था तो | ऐसे क्यों नहीं लिखा कि इस पोत्थेके १६००० ग्रन्थ है" और जो देवी का वर था यह कहोगे तो भूत विद्या अप्रमाणीक है और जो लब्धी कहोगे तो भी अप्रमाण है क्योंकि लब्ध का तो बिछेद हो गया था इसलिये तुम्हारा लिखना कि “ हेमचन्द्र सूरी ने ३ तीनकोड़ ग्रन्थ रचे" यह किसी सूरत सही नहीं होसक्ता किन्तु यह केवल मान के वश होकर निकम्मी बड़ाई,गोलगप्पे रूपझूठ ही लिखी है ॥
(३) सूत्रों से महा विरुद्ध लिखा है सो पत्र१९वं से लेकर कई एक पत्रों में प्रायःबहुत से विरुद्ध लेख हैं क्योंकि २४चौवीस तीर्थङ्करों