________________
५६८ ]
दिगम्बर जैन साधु
नायिका अनन्तमतोमाताजी द्वारा
दीक्षित शिष्य
क्षुल्लिका कुन्थमतीजी
क्षुल्लिका कुन्थमती माताजी आपका जन्म मालेगांव नासिक में हुआ था । आपके पिता श्री वैजुलालजी पाटोदी हैं व माता श्री आशादेवी है । आप खण्डेलवाल जाति के भूपण हैं व पहाड़िया गोत्रज हैं। आपकी धार्मिक एवं लौकिक शिक्षा साधारण ही हुई । आपका विवाह भी हुआ परन्तु आपको २० वर्ष की अवस्था में वैधव्य प्राप्त हो गया।
उपदेश श्रवण के कारण आपमें वैराग्य प्रवृत्ति जागृत हुई। आपने श्री १०५ प्रायिका अनन्तमतीजी से कन्नड़ (औरंगाबाद ) में सन् १९६८ में दीक्षा ले ली। आपने गजपंथा, कन्नड़ आदि स्थानों पर चातुर्मास कर धर्म वृद्धि की।
QOR