________________
५६० ]
दिगम्बर जैन साधु
. मुनि श्री विजयसेनसागरजी महाराज
गृहस्थ नाम-श्री पायगौड़ाजी जन्म स्थान-गुण्डवाड पिता का नाम-श्री रामगौड़ाजी माता का नाम-श्री सत्यवतीदेवीजी आयु-६२ वर्ष व्यवसाय-खेती लौकिक शिक्षण-तीसरी कक्षा क्षुल्लक दीक्षागुरु-प० पू० श्री १०८ वीरसेनसागरजी मुनि दीक्षागुरु-प० पू० श्री १०८ प्रा० सुबलसागरजी
दीक्षा नाम-श्री १०८ विजयसेनसागरजी । आप सरल स्वभावी हैं तथा संघ में रहकर ज्ञान अध्ययन में लीन रहते हैं।
मुनि श्री धरसेनसागरजी महाराज गृहस्थ नाम-श्री बसगौड़ाजी पिता का नाम-श्री शिवगौड़ाजी माता का नाम-श्री गान्धारीदेवीजी व्यवसाय-खेती क्षुल्लक दीक्षा-उदयपुर मुनि दीक्षा-सदलगा (बेलगाँव कर्नाटक ) दीक्षा गुरु-श्री १०८ आ० सुबलसागरजी महाराज दीक्षा नाम-श्री १०८ धरसेनसागरजी आयु-६३ वर्ष
आप आ० सुबलसागरजी के गृहस्थावस्था के तीसरे नं0 के भाई हैं, आप ज्ञान, ध्यान, तप में लीन रहते हुए संघ में विराजमान हैं।