________________
५२४ ]
दिगम्बर जैन साधु लौकिक शिक्षा १० वीं तक हुई । १ जुलाई १९८० में सिद्धक्षेत्र कुन्थलगिरी पर प्रायिका श्री विजयमती माताजी द्वारा क्षुल्लिका दीक्षा ली । आप अकलूज तथा तमिलनाडू में चातुर्मास कर धर्मप्रभावना कर रही हैं।
क्षुल्लक कामविजयनन्दीजी महाराज जन्म स्थान-सागर (मध्यप्रदेश ) पूर्व नाम-श्री धन्यकुमारजी पिताजी का नाम-खाजूलालजी माताजी का नाम-श्री नोनीबाईजी शिक्षा-११ वी तक दीक्षा-२ दिसम्बर १९८१ को तुमुकट शहर कर्नाटक में मुनि कुन्थसागरजी से क्षुल्लक
दीक्षा ली। आप युवा अवस्था में ही घर परिवार को छोड़कर निवृत्ति का मार्ग अपना कर मोक्ष मार्ग की प्राप्ति का पुरुषार्थ कर रहे हैं ।